Monday, December 23, 2024

        दीपका पुलिस द्वारा NTPC कंट्रोल रूम सीकरी से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी करने वाले 2 आरोपीयों गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        चोरी के कॉपर वायर एवं नगदी रकम किया गया जप्त

        गिरफ्तार आरोपीयों का नाम व पता

        (1) संजय चौहान, पिता – इतवार सिंह चौहान,उम्र- 26 साल, साकिन- जमनीमुडा, थाना – पाली, जिला- कोरबा

        (2) राकेश चौहान, पिता – प्यारे लाल चौहान, उम्र- 22 साल, साकिन- जमनीमुड़ा थाना पाली

        कोरबा। दीपका पुलिस द्वारा NTPC कंट्रोल रूम सीकरी से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी करने वाले 2 आरोपीयों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

        बता दें कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  यू बी एस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी, नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है।
        इसी क्रम में थाना दीपका प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है।

        थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि प्रार्थी राजन, पिता- वर्जिश,निवासी सिचाई कॉलोनी रायपुर द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 20/12/2024 की रात्रि को NTPC कंट्रोल रूम सीकरी लोडिंग पॉइंट से 150 मीटर कॉपर वायर को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है, उक्त रिपोर्ट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दीपका पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से चोरी के मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article