Sunday, October 19, 2025

            शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए, गाली गलौच करने एवम जान से मारने की धमकी देने वाला 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

            Must read

              इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

              (01) भगत बंजारे उम्र 35 वर्ष साकिन खिसारो थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

              (02) दीपक लहरे उम्र 22 वर्ष साकिन खिसोरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

              (03) प्रभात कुर्रे उम्र 35 वर्ष साकिन खिसोरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

              आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पैशन मोटर सायकल कीमती 20000/रू बरामद को किया बरामद

              आरोपीयो के विरुद्ध धारा 327,506,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

              जांजगीर -चांपा। प्रार्थी सुनील लहरे दिनांक 19.06.2024 को समय करीबन 2.00 बजे के आस पास सेंट्रल बैक अकलतरा जा रहा था उसी समय आरोपी प्रभात कुर्रे, भगत बंजारे एंव दीपक लहरे पैशन मोटर सायकल क्रमांक CG-11-AN -8999 से आये प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसा दो तुम मेरे ग्राम पंचायत के तहत ईट भटठा संचालित किये हो कहकर रूपये की मांग कर रहा था जिस पर प्रार्थी बोला कि मेरे पास तुम्हारे लिए शराब पीने के लिए पैसा नही है कहने पर आरोपियो के तुम कैसे पैसा नही देगा कहकर प्रार्थी को हाथ मुक्का व जान सहित मार दूंगा कहते हुए मारपीट किया है की, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 294/24 धारा 327,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

              मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपियो को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया तो जुर्म स्वीकार किए जाने से तथा अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.07.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

              सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, सउनि बी.पी खांडेकर,आरक्षक विनोद राठौर ,बसंत साहू बृजपाल बर्मन का योगदान सराहनीय रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article