Saturday, April 19, 2025

        सड़क हादसा में तीन युवकों की दर्दनाक मौत…क्षेत्र में शोक की लहर

        Must read

          कोरबा। जिले में बीती देर रात दर्री के समीप भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की जोरदार टक्कर में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।नवनिर्मित पुल के ऊपर हुई दुर्घटना का कारण पुल पर बैठे मवेशी से टकराने को बताया जा रहा है।अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई,इस भीषण टक्कर में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा,दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राता खार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
          यह खबर जैसे ही आम हुई कोरबा में शोक की लहर दौड़ गई है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article