Friday, November 22, 2024

        140 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 महिला सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस जांजगीर चांपा, राजस्व, आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही

        Must read

        रेड कार्यवाही के दौरान लावारिश हालत में 40 बोरी महुआ लहान को मौके पर किया गया नष्ट

        आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी  एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

        जांजगीर – चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला  (IPS) पुलिस के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 23.10.24 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम खरौद एवं आसपास के ग्राम रिंगनी, बेल्हा, तुस्मा में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है कि सूचना  को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा, राजस्व एवं आबकारी की संयुक्त रूप से टीम गठित किया गया।


        संयुक्त गठित टीमों के द्वारा अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही कर आरोपी 01. एनेंद्र उर्फ टेलर यादव उम्र 39 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण 02. गोरेलाल रात्रे उम्र 55 वर्ष निवासी राहौद थाना शिवरीनारायण 03. लक्ष्मीन गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण 04. उमा देवी खटकर उम्र 40 वर्ष निवासी कुरियारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा सभी आरोपियों के कब्जे से जुमला कुल 140 लीटर हाथ भठठी से बनी अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 14000/ रूपये को बरामद किया गया, तथा रेड कार्यवाही के दौरान ग्राम खरौद, तुश्मा में लावारिश हालत में 40 बोरी महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया।

        उपरोक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का  घटित करना सबूत पाये  जाने से विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 23.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

        उपरोक्त कार्यवाही में SDOP चाम्पा  यदुमणी सिदार, नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज, उप निरी. सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. बीएस लकडा, आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार, विकास पाल सांण्डे, सउनि जयनंदन मार्बल प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र राहौद, सउनि नीलमणी कुसुम, प्रमोद महार, नरेंद्र शुक्ला, सुनिल टैगोर, प्रआर. तारिकेश पाण्डेय, विजय निराला, आरक्षक द्वारीका साहू, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, लीलाराम साहू,  चंद्रशेखर कंवर, पुनेश्वर आजाद, मआर. मोनिका जोगी, सरोजनी कटवार, सरिता लहरे का सराहनीय योगदान रहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article