Friday, October 18, 2024

      समुदाय आधारित पोषण प्रबंधक कार्यक्रम (सी मैम) अंतर्गत 1 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

      Must read

      जांजगीर-चांपा 22 मई 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग, एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जिले में कुपोषण की समस्या पर प्रभावी रूप से रोकथाम हेतु गंभीर कुपोषित बच्चो का समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम (सी मेम) अंतर्गत परियोजना अधिकारियों एंव सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम गंभीर कुपोषित बच्चो की पहचान की जानकारी प्रदाय की गयी ततपश्चात् एन.आर.सी में प्रवेश कराने की प्रक्रिया, वजन एवं ऊंचाई मापने की सही प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।
      कलेक्टर ने कहा कि हमारा सामूहिक दायित्व कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान करना है। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने के निर्देश दिए तथा उन्हें बेहतर संतुलित भोजन प्रदान करने कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्स चिकित्सालय रायपुर से डॉ सुरभि नायक चिकित्सा अधिकारी, जॉन वरून पोषक समन्वयक, रूपेश चकधारी जिला पोषण समन्वयक, डॉ हरिश पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल समस्त परियोजना अधिकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी समस्त सुपरवाइजर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article