Wednesday, July 23, 2025

          संसदीय क्षेत्र सरगुजा हेतु 13 प्रत्याशियों ने जमा किए नाम निर्देशन पत्र

          Must read

            सरगुजा।लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शुक्रवार 19 अप्रैल को नाम निर्देशन जमा करने का अंतिम दिन रहा। सरगुजा संसदीय क्षेत्र हेतु 13 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। इसके बाद शनिवार 20 अप्रैल को सुबह 11  बजे से नामांकन पत्रों को स्क्रुटनी की जाएगी और अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है।

            इन प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन पत्र

            भारतीय जनता पार्टी से चिंतामणि महाराज, इंडियन नेशनल कांग्रेस से शशि सिंह कोराम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय, हमर राज पार्टी से अनुक प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से संजय कुमार, और प्रकाश किस्पोट्टा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से कांता मिंज, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज, निर्दलीय प्रत्याशियों में बलासियुस तिग्गा, अरविंद कच्छप, उर्मिला सिंह, प्रिंस अभिषेक कुजूर और रामाधार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article