Tuesday, July 1, 2025

          14 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन,अध्यक्ष के 7, महामंत्री के 4 व कोषाध्यक्ष के 3 दावेदार

          Must read

            कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के निर्वाचन की श्रृंखला में आज 29 जून को प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र समर्थकों के साथ उपस्थित होकर जमा किया। इसके साथ ही सभी व्यापारियों व जिलावासियों के निगाहें इस ओर टिकी है कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अगला अध्यक्ष कौन होगा? उससे भी बड़ी बात यह है कि क्या व्यापारियों के बीच से प्रत्याशियों में आपसी समन्वय स्थापित कर निर्विरोध निर्वाचन करा लिया जाएगा अथवा मतदान कराने की नौबत आएगी ? निगाहें आज ही शाम 4 बजे तक नामांकन वापसी पर टिकी हैं। प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति शाम 5 बजे स्पष्ट होगी।

            चेम्बर भवन डीडीएम रोड में चुनाव की प्रक्रिया के अगले क्रम में आज निर्धारित समय सुबह 10 से 12 के मध्य अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
            मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीए अखिलेश अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित चस्पा सूची के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए योगेश जैन, विनोद अग्रवाल, कलीम अहमद सिद्दीकी, गजानंद प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, जगदीश सोनी व मनीष मोदी ने नामांकन दाखिल किया है। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए नरेंद्र अग्रवाल, सुभाष कुमार केडिया, जतिन डोडेजा व दीपक गुप्ता ने नामांकन भरा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश रामानी, विशाल सचदेव व राहुल मोदी के नामांकन दाखिल हुए।
            इन उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपने चुनाव प्रचार में भी तेजी लाई गई है।
            बता दें कि 1 जुलाई को निर्वाचन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना भी प्रारंभ होगी व देर शाम-रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article