मंत्री लखन लाल देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत रहे उपस्थित





कोरबा 21 नवंबर 2025। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय, कन्या साडा में शुक्रवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 177 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं। माँ सरस्वती की पूजा कर दीप प्रवजलित किया गया अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन और कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने बच्चों को तिलक लगाकर मूंग मिठाई के खिलाकर साइकिल वितरण किया.
महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश की प्रत्येक बेटी आगे बढ़े, पढ़े-लिखे और समाज में अपनी अलग पहचान बनाए। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चियों में अपार संभावनाएँ हैं। मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आप डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर राजनेता तक बन सकती हैं। उन्होंने बिहार की युवा विधायिका मैथिली ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि मात्र 25 वर्ष की उम्र में BA पास कर भजनों के माध्यम से पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर ने चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। उनका सफर इस बात का प्रमाण है कि परिश्रम और संकल्प से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महिला सशक्ति करण और बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाएँ बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल योजना का उद्देश्य बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना और उनकी शिक्षा में निरंतरता बनाए रखना है।
कार्यक्रम में शाला समिति अध्यक्ष झगेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य व पार्षद अजय चंद्रा, पार्षद पंकज देवांगन, पार्षद प्रेमलता बंजारे,बलराम विश्वकर्मा, पुनीराम साहू, राकेश तथा विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित थीं।
साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उनकी पढ़ाई में बहुत सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।





