Monday, April 21, 2025

        2006 बैच के आईपीएस मयंक श्रीवास्तव अब संभालेंगे जनसंपर्क की कमान

        Must read

          कई जिलों में रह चुके हैं एसपी

          रायपुर 4 जनवरी 2023। IPS मयंक श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ जनसंपर्क के आयुक्त सह संचालक होंगे। ये दूसरा मौका होगा, जब किसी IPS के हाथों में जनसंपर्क की कमान होगी। 2006 बैच के बेहद ही तेज तर्रार और सौम्य चेहरे वाले मयंक श्रीवास्तव पर सरकार की ब्रांडिंग की अहम जिम्मेदारी होगी। सालों तक लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी की है। मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। आईपीएस मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन अब उनका पूरा परिवार प्रयागराज में बस गया है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मयंक श्रीवास्तव के पिता उत्तर प्रदेश सरकार के पंजीयन विभाग में सब रजिस्टार थे।उनके चार भाई और तीन बहने हैं।

          मयंक श्रीवास्तव ने बतौर IPS कई अहम जिलों की कमान संभाली है। बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ-साथ वो कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। 2018 में कोरबा एसपी रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुला लिया गया था, उसके बाद उन्हें अच्छी पोस्टिंग नहीं मिल सकी। मयंक की गिनती हमेशा से रिजल्ट देने वाले अफसरों में रही है। ये बात अलग है कि पिछले 5 सालों में मयंक श्रीवास्तव मेन स्ट्रीम की पुलिसिंग से दूर रहे।

          इसके बावजूद आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने बतौर SDRF चीफ कई अहम रेस्क्यू आपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। बोरवेल में गिरे जांजगीर के राहुल साहू के 110 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन को मयंक श्रीवास्तव की अगुवाई वाली SDRF की टीम ने अंजाम दिया था। फिलहाल सरकार ने बहुत अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आज ही वो जनसंपर्क की कमान संभाल लेंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article