Tuesday, July 1, 2025

          3 माह का राशन अब 7 जुलाई तक मिलेगा

          Must read

            रायपुर। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है। हालांकि जून माह समाप्त होने के बावजूद अब तक सभी हितग्राहियों को राशन नहीं मिल सका था। शासन की ओर से पहले कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही।
            तीन माह का राशन एक साथ बांटे जाने के कारण राशन दुकानों में भारी भीड़ देखी गई। एक ओर उपभोक्ता समय की कमी से परेशान नजर आए, वहीं दुकानदारों को भी सीमित अवधि में बड़ी संख्या में हितग्राहियों को राशन देने में कठिनाई हुई। कई जगह उपभोक्ताओं और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी।
            इसी बीच शासन ने राहत भरी खबर दी है। अब राशन वितरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। इससे उन उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है जो अब तक अनाज नहीं ले सके थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article