Friday, September 20, 2024

        51 हजार मनरेगा श्रमिकों ने ली मतदान करने की शपथ

        Must read

        कलेक्टर के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने सतत हो रहा आयोजन

        जिला पंचायत सीईओ ने पामगढ़ के ग्राम पंचायत पडरिया, धरदेई, भैंसो, मुलमुला व कोसा में मनरेगा श्रमिकों को दिलाई शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ, मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

        रोजगार दिवस में मतदान करने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

        जांजगीर-चांपा 7 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर रविवार को जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आयोजित रोजगार दिवस के मौके पर शत-प्रतिशत मतदान शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो में चल रहे कार्यों के दौरान 51 हजार 545 श्रमिको जिसमे युवा, महिला, पुरूष सहित सभी ग्रामीणों शामिल थे ने मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

        जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पडरिया, धरदेई, भैंसो, मुलमुला व कोसा में चल रहे कार्य में पहुंचकर श्रमिकों को मतदाता जागरूकता अभियान हेतु शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाया गया और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला एवं पामगढ़ जनपद सीईओ, मनरेगा पीओ , टीए उपस्थित रहे।

        अकलतरा जनपद पंचायत में 11 हजार 524, जनपद पंचायत में बम्हनीडीह में 9 हजार 864, बलौदा जनपद पंचायत में 11 हजार 514, नवागढ़ जनपद पंचायत में 10 हजार 834 एवं पामगढ़ जनपद पंचायत में 7 हजार 809 श्रमिको ने शपथ ली। जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत सिवनी, अमोरा, कर्रा, जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत चोरिया, जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत पनोरा, हेडसपुर, चारपारा जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत खोंड, बरगवां, लटिया, बरपाली पड़रिया, फरहदा, रसेडा, जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत मुड़पार चु, पडरिया, जेवरा, खरखोद में शपथ ग्रहण के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं युवाओं श्रमिकों ने भाग लिया और उन्होंने इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article