Sunday, October 19, 2025

            चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामलों में 7 एफआईआर,तीन गिरफ्तार, चार नाबालिकों पर विधिवत कार्रवाई

            Must read

                   साइबर टिपलाइन पर बड़ी कार्रवाई

              कोरबा। जिला पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए साइबर टिपलाइन से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 नाबालिगों पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

              मामलों का विवरण:

              मानिकपुर चौकी:      3
              सिविल लाइन थाना:  2
              राजगामार थाना:       1
              दर्री थाना:                 1

              चाइल्ड पोर्नोग्राफी : एक गंभीर अपराध

              चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी किसी भी सामग्री का निर्माण, वितरण, साझा करना या देखना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67बी और पॉक्सो एक्ट, 2012 के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

              कोरबा पुलिस की अपील : साइबर जागरूकता जरूरी

              ✅ ऑनलाइन सतर्कता बरतें – किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या संदिग्ध वेबसाइट पर क्लिक न करें।
              ✅ अवैध सामग्री को कभी भी शेयर न करें – चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी कोई भी सामग्री भेजना या साझा करना अपराध है।
              ✅ बच्चों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करें – माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखें और साइबर जागरूकता बढ़ाएं।
              ✅ संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें – अगर आपको इंटरनेट पर इस तरह की कोई सामग्री मिलती है, तो साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

              कोरबा पुलिस नागरिकों को जागरूक करने और बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। “साइबर सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है।”

                  पुलिस अधीक्षक, कोरबा

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article