कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी के नेतृत्व में माह मई में नगरपालिक निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग तथा आयुष विभाग के सहयोग से जिले के शहरी और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्रा. स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध व्यक्तियों वृद्धावस्था में होने वाली विभिन्न बिमारियों की स्क्रीनिंग हेतु शिविर लगाया जा रहा है। जाँच में विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवाईयाँ दी जा रही है।
जिले में 5,6 एवं 7 मई को हुए स्वास्थ्य शिविर में 8039 वयोवृद्ध व्यक्तियों का स्क्रीनिग किया गया है जिसमें 22 लोगों का आभा आईडी, 22 लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं 65 लोगों का वयवंदन कार्ड बनाया गया। 1867 लोग बीपी एवं 1146 लोग शुगर से पीड़ीत पाये गए। इस शिविर में 1225 लागों में हीमोग्लाबिन 11 ग्राम से कम, 309 मोतियाबिन्द के मरीज, 168 नाक, कान एवं गला के मरीज तथा 311 मरीज गठिया तथा जोड़ो की बिमारी के मरीज मिले। जिन्हें निःशुल्क उपचार एवं दवाईयाँ दिया गया ।
कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किए है कि अधिक से अधिक संख्या में वयोवृद्ध नागरिको को शिविर में भेजें जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके।