Wednesday, July 23, 2025

          इव्हीएम-वीवीपैट प्रदर्शित कर मतदाताओं को वोट डालने किया जा रहा जागरूक

          Must read

            कलेक्ट्रेट सहित तहसील कार्यालयों में मतदाता जान सकते हैं ईव्हीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली तथा मतदान की प्रक्रिया

            कोरबा 15 जुलाई 2023।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ईव्हीएम एवं वीवीपैट के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु जिला कार्यालय में ईव्हीएम एवं वीवीपैट से आम मतदाताओं को रूबरू कराया जा रहा है। कलेक्ट्रेट आने वाले आम मतदाता मशीन का अवलोकन करने के साथ ही इव्हीएम का बटन दबाकर वोट डालना सीख रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा जिला कार्यालय कोरबा में ईव्हीएम डेमोंस्ट्रेशन का शुभारंभ 10 जुलाई को मॉक वोट डालकर किया गया था। विगत एक सप्ताह से जिले के नागरिकों और मतदाताओं ने इव्हीएम से वोट डालने और वीवीपैट के विषय में जानकारी हासिल की। पहली बार मतदाता बने युवाओं ने भी कौतुहलवश इव्हीएम और वीवीपैट के विषय में जानकारी ली। उन्होंने अपने सवालों से अनेक जिज्ञासाओं को भी पूरा किया। मौके पर उपस्थित मास्टर्स ट्रेनर्स के माध्यम से प्रदर्शन स्थल पर कोई भी व्यक्ति ईव्हीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली तथा मतदान की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर ने निर्वाचन से जुड़े कार्यों को उच्च प्राथमिकता और बहुत ही गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट डालने के संबंध में जानकारी व प्रदर्शन को व्यापक रूप से आमजनों तक पहुचाने के निर्देश देकर इसके लिए मास्टर्स टेनर्स की ड्युटी लगाने, तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को नोडल बनाते हुए ईवीएम को लाने ले जाने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के साथ स्ट्रांग रूम एसडीएम कार्यालय में बनाने तथा लॉगबुक के माध्यम से समय अंकित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री झा ने नये मतदाताओं को भी ईव्हीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन का लाभ उठाकर वोट डालने की विधि को जानने तथा सभी मतदाओं को अपने अधिकार के लिए जागरूक रहने की अपील की है।

            18 से मोबाइल वैन के माध्यम से होगा ईव्हीएम एवं वीवीपैट का डेमोंस्ट्रेशन

            जिले में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही जिले के मतदाताओं को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपैट की जानकारी मिलेगी। 18 जुलाई से यह जिले के सभी तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ईव्हीएम एवं वीवीपैट कार्यप्रणाली तथा मतदान की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article