Wednesday, July 2, 2025

          आदिवासी विकास विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 21 जुलाई तक आमंत्रित

          Must read

            गरियाबंद। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत सहायक ग्रेड-03, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी (नियमित भृत्य) के रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, साथ ही आवेदनों पर दावा आपत्ति 21 जुलाई तक आमंत्रित की गई है। आवेदन में आवेदकों के नाम, पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता अथवा अन्य योग्यता संबंधी जानकारी में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 21 जुलाई शाम 05 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर मय दस्तावेज/पंजीकृत डाक से निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति दस्तावेज सहित कक्ष क्रमांक-56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रस्तुत कर सकते है। ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त दावा-आपत्ति एवं 21 जुलाई शाम 5 बजे पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति अमान्य माना जायेगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article