Friday, November 22, 2024

        जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं 01 ली से 10 वीं तक हिन्दी, अग्रेजी माध्यम के पाठ्य पुस्तकों का किया जा रहा निःशुल्क वितरण

        Must read

        जांजगीर-चांपा 27 जुलाई 2023 छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकाँक्षी योजना के तहत जिले के समस्त विकास खण्डों अन्तर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त, मदरसा, अशासकीय शाला 01 ली से 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम के निःशुल्क पाठ्य पुस्तक छ.ग. शासन द्वारा वितरण किया जा रहा है।

        जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, मदरसा, अशासकीय शालाओं को कक्षा 01 ली से 10 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक माह जून में बिलासपुर डिपों से वितरण किया गया। अतिरिक्त मांग अनुसार जिन शालाओं को कक्षा 01 ली से 10 वी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम की पाठ्य पुस्तक की कमी हो तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर के आर.पी. केशरवानी खण्ड प्रभारी मो.नं. 7415241800 से पाठ्य पुस्तक प्राप्त कर सकते है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article