कोरबा। जिले को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 13,356 से भी अधिक का सौगात देने 29 जुलाई 2023 को कोरबा प्रवास पर थे।इस दौरान विभिन्न समाज,संगठन के लोगो ने उनका स्वागत किया।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को खुर्मी और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते हुए पत्रकारों के हित में प्रदेश में पत्रकार कानून पारित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान डिजिटल मीडिया एसोशियोशन के सदस्यों द्वारा सामाजिक एवं पत्रकार हितों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य से अवगत कराते हुए पत्रकारों को कुछ अन्य सुविधा मुहैया कराने मांगपत्र सौंपा गया।
निम्न मांगों को लेकर डिजिटल मीडिया के पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री सौंपा मांगपत्र
विधानसभा सत्र में पारित पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करने,डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के साथियों के लिए भवन निर्माण हेतु अनुदान राशि प्रदान करने,आवास निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने, पत्रकार साथियों एवं उनके परिजनों के लिए प्रदेश के बड़े हॉस्पिटलों
में निःशुल्क ईलाज की उचित व्यवस्था करने,पत्रकारों के बच्चों को निजी एवं आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान करने के साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के शुल्क में रियायत देने तथा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को कोरबा में संचालित विभिन्न स्कूलों, निजी उपक्रमों द्वारा चलाये जा रहे स्कूल बसों में पास प्रदान करने एवं पत्रकारों को न्यूज कवरेज के दौरान कहीं आने-जाने में निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा संचालित बसों में पास प्रदान करने आग्रह किया गया है।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के इन सदस्यों ने किया मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत और आभार
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश भाई पटेल,अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेन्द्र सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष सारथी, उप सचिव मुकेश कुमार चौहान, बालकृष्ण राय सागर, संतोष सारथी, जितेंद्र डडसेना, संगम दुबे,भोला केंवट, मनोज कुमार मिश्रा,पवन कुमार सिन्हा,अशोक कुमार अग्रवाल,संतोष गुप्ता,भूपेंद्र साहू,आशा ठाकुर, विवेक साहू,प्रदीप मिश्रा,नागेंद्र पाल, गणेशराम सूर्यवंशी,बी एन यादव,अजय तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री श्री बघेल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।