Sunday, April 20, 2025

        व्यापारी से लुट करने वाले चार आरोपीयों दीपका पुलिस ने किया गिरफ्तार,दर्री सीएसपी ने किया खुलासा

        Must read

          आरोपीयों से लुट में प्रयुक्त चाकु एवं मोटर सायकल सहित रकम जप्त

          कोरबा।जिले के दीपका थाना अंतर्गत तिवरता कोसाबाड़ी के पास 24 जुलाई 2023 को चाकू दिखाकर लूट करने वाले 4 आरोपीयों को दीपका पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

          प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने बताया की धीरज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक 24.07.2023 को रंजना, सिरकी, तिवरता आदि जगहों से समान के पैसा कलेक्शन कर 147000 रूपये को अपने काले रंग के बैग में रख कर शाम 05/20 बजे लगभग तिवरता से दीपका अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी -12 एपी-5890 से जा रहा था कि रास्ते में तिवरता रोड कोसाबाडी के पास एक सफेद नीले रंग की स्कुटी में सवार तीन लड़के जबरन चाकु दिखा कर प्रार्थी को रोकवाये उसमें से दो लडके दो हाथ में चाकू रखे थे जो की प्रार्थी को डराते हुये स्कुटी के सामने रखे वसुली की रकम 147000 हजार रूपये, हिसाब पर्ची, सैमसंग कंपनी का ए-50 मोबाईल फोन जिसमें जीओ कंपनी का सिम क्रमांक 982652646 एवं बीएसएनएल कंपनी का सिम क्रमांक 7587844808 को लुट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा यू .उदय किरण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री गुडिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगणों की पता साजी हेतु लगाया गया कि दौरान पता साजी मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दीपका तेज कुमार यादव एवं टीम के द्वारा प्रकरण के आरोपी 1. राजपाल चौहान, पिता- पिताम्बर चौहान, उम्र- 20 वर्ष,सा- जमनीमुडा 2. लोकेश उर्फ सोनु दास, पिता- डुमरदास,उम्र- 31 वर्ष, सा- टुटेलामुडा 3. अनिल कुमार जांगड़े,पिता- शिवचरण जांगड़े, उम्र- 24 वर्ष,सा- तिवरता 4. मनसुखा देवार,पिता- पी सी लाल देवार,उम्र – 20 वर्ष,सा- थानखम्हरीया, हामु- बैरियर के पास पाली को दबिस देकर पकड़ कर पुछताछ किया गया जो अपने एक नाबालिग साथी के साथ उक्त घटना को घटित करना कबुल किये।

          आरोपीयों ये सामान किया गया जप्त

          गिरफ्तार किए गए आरोपीयों से लुटे गये बैग एवं लुट की रकम शत प्रतिशत बरामद किया गया एवं लुट में प्रयुक्त चाकु,ब्लेड एवं एक एक्टीवा तथा एक स्पेलेण्डर मोटर सायकल जप्त किया गया। चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया गया।

          आरोपीयों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दीपका तेज कुमार यादव, सउनि जितेश चन्द्र सिंह, परमेश्वर सिंह राठौर, धनजंय सिंह नेटी, आर० रवि मानिकपुरी , जगजीवन कंवर, अभिजीत पाण्डेय, शेख शहबान साइबर सेल से आर.वीरकेश्वर प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, रवि कुमार चौबे, डेमन ओगरे की सराहनीय भूमिका रही।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article