Sunday, April 20, 2025

        प्रदेश में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

        Must read

          जिला स्तर पर कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

          मंत्री अमरजीत भगत ने लिया तैयारियों का जायजा

          सरगुजा।राज्य सरकार द्वारा 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नामांकित किए गए हैं। मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रीगण, संसदीय सचिवों, विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं। नामांकित नामों के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

          इसी कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम सीतापुर विकासखंड के आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। तैयारियों का जायजा लेने खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर किए जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा मुख्य मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, समाज प्रमुखों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हैलीपैड सहित अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया।

          विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनाधिकार पत्रक का वितरण, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री एवं दस्तावेजों का वितरण एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ सुंदर, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सरगुजा संभाग आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी सुनील शर्मा,डीएफओ  पंकज कमल, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article