Friday, October 18, 2024

      अपर कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्याएं

      Must read

      जांजगीर-चांपा 14 अगस्त 2023।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने अपने कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के आमजनों की मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आम लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर पूरी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

      जनदर्शन में तहसील नवागढ़ के ग्राम खिसोरा निवासी बजरंग प्रसाद तिवारी द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम अंगारखार निवासी मुकेश कुमार लहरे द्वारा अर्थिक सहायता दिलाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम कुकदा निवासी ओमनारायण कश्यप द्वारा अतिक्रमण हटवाने, ग्राम दर्रीबंजर छेदराम बरेठ द्वारा द्वारा भूमि पंजीयन निरस्त कराने एवं खाता कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

      इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, वन अधिकार पट्टा, राशनकार्ड, पेंशन, आर्थिक सहायता सहित कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article