जांजगीर-चांपा 18 अगस्त 2023। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर पर जिले के ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपने स्वयं के जीवन को जोखिम में डालते हुए उसकी निस्वार्थ सेवा या प्रतिकूल प्राकृतिक या मानव निर्मित परिस्थितियों के खिलाफ उत्कृष्ट साहस का कार्य असाधारण कार्य (खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति, नवप्रवर्तन) किया हो उन्हे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन 31 अगस्त 2023 तक केवल ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in/ के माध्यम से अथवा जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय को 25 अगस्त 2023 तक आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आर्हता
ऐसे बालक, बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया गया, आवेदन बालक, बालिका स्वयं कर सकते हैं या पालक, अधिकारी, शिक्षक आदि बच्चे को नामांकित कर सकते है। आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए एवं वर्तमान में भारत में निवासरत हो, घटना दिनांक को बालक-बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक को पहले किसी भी श्रेणी में उसी पुरस्कार का पूर्व प्राप्तकर्ता नही होना चाहिए असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आदि, आवेदन पत्र जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है।
आवश्यक प्रमाण-पत्र
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज घटना की एफ.आई. आर. की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने, बालक-बालिकाएं के दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ्स, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित (पुलिस या अन्य विभाग), नामांकन, आवेदन (02 प्रतियों में) के साथ आवेदन कर सकतें हैं।