Friday, September 20, 2024

        जिला प्रशासन और यूनिसेफ ने साथ मिलकर शुरुआत की ‘‘युवोदय – हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम

        Must read

        कलेक्टर ने जिले के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में ‘‘युवोदय – हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम से जुड़ने की अपील

        जांजगीर-चांपा 18 अगस्त 2023।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में जिला प्रशासन और यूनिसेफ ने मिलकर ‘‘युवोदय – हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। ‘‘युवोदय – हसदेव के हीरो‘‘ कार्यक्रम समुदाय के द्वारा, समुदाय के लोगों के लिए शुरू की गई, स्वयंसेवा की एक पहल है। यह कार्यक्रम सकारात्मकता और सशक्तिकरण की ओर एक अहम कदम है। यह मंच स्वयंसेवकों को सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य, किशोर-किशोरियों का संपूर्ण स्वास्थ्य एवं विकास, अभिभावकों का बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी एवं युवाओं का योगदान जैसे क्षेत्रों के प्रति लोगों को जागरूक करने और जिले में अपनी सेवा देने के अवसर प्रदान करेगें। कलेक्टर ने सभी युवाओं से अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक युवा जुड़कर जिले के विकास में अपनी सहभागीता प्रदान करें। ‘‘हसदेव के हीरों‘‘ अभियान से जुड़ने के लिए http://bit.ly/hasdeokeheroes वेबसाइट पर अपना पंजीयन कर सकते है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article