Tuesday, February 4, 2025

          एमसीबी जिले में अब तक 673.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

          Must read

          मनेंद्रगढ़, 19 अगस्त 2023। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए ज़िला स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2023 से अब तक ज़िले में 673.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। ज़िला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक तहसील मनेन्द्रगढ़ में 761.7, खड़गवां में 603.6, चिरमिरी में 771.0, केल्हारी में 519.0, भरतपुर में 611.6 तथा कोटाडोल में 771.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

          19 अगस्त को तहसील मनेन्द्रगढ़ में 9.4, खड़गवां में 73.0, चिरमिरी में 32.5, केल्हारी में 25.3, भरतपुर में 14.5 तथा कोटाडोल में 15.5 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस तरह 19 अगस्त को जिले में 28.4 मिलीमीटर औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article