Saturday, October 19, 2024

      जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए ’’हसदेव के हीरो’’ लोगों को करेंगे जागरूक

      Must read

      जांजगीर-चांपा 04 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए हसदेव के हीरो को उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मंडावी व नोडल अधिकारी स्वीप डॉ आराध्या राहुल कुमार द्वारा ज़िले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हसदेव के हीरो के साथ ऑनलाइन वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। हसदेव के हीरो को अपने क्षेत्र के गली, मोहल्ला, कॉलेज में बैनर पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, खेल गतिविधियों, मैराथन के माध्यम से लोगो को जागरूक करने हेतु जानकारी दिया गया।

      उल्लेखनीय है कि हसदेव के हीरो जिला प्रशासन व यूनिसेफ का संयुक्त पहल है। जिसके माध्यम से हसदेव के हीरो अपने क्षेत्र में, अपने समुदाय में मेंटल हेल्थ, किशोर, किशोरी में अवेयरनेस कार्यक्रम, शिक्षा के प्रति सजगता व अन्य वॉलंटियर्स कार्य निःस्वार्थ भावना से अपने क्षेत्र व समाज के लिए कर रहे हैं। इस दौरान ईडीएम ई गवर्नेंस व हसदेव के हीरो के नोडल अधिकारी सुनील कुमार साहू, खेल अधिकारी प्रमोद बैस, यूनिसेफ़ जिला अधिकारी सुश्री दिव्या राजपूत व शिक्षा विभाग से प्रेमलाल पाण्डे उपस्थित थे।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article