Tuesday, July 22, 2025

          राजिम में डाक मेला का आयोजन 15 सितंबर को

          Must read

            मेला में डाकघर के उत्पादों के बारे में लोगों को दी जायेगी जानकारी

            गरियाबंद 14 सितम्बर 2023।भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर के उत्पादों के प्रचार एवं प्रसार के लिए डाक संभाग एवं उप संभाग अंतर्गत विभिन्न स्थानों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में राजिम उप डाकघर के तत्वाधान में 15 सितम्बर को डाक मेला का आयोजन किया जायेगा। डाक मेला यादव भवन बस स्टैण्ड के पास राजिम में आयोजित होगा। डाक मेला में सुकन्या समृद्धि खाते, महिला सम्मान बचत पत्र खाता, आधार अपडेशन वं आईपीपीबी ऑनलाईन अकाउंट के बारे में लोगों को जानकारी देकर उन्हें इस योजनाओं के लाभ के बारे में बताया जायेगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article