गरियाबंद । जिला अग्रणी बैंक, गरियाबंद द्वारा ग्राम पंचायत बेंदकुरा में के.सी.सी. अन्तर्गत पशुपालन ,डेयरी व मछली पालन योजना की जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित महिला स्वहायता समूह, ग्रामीणों को मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन, गाय और भैंस पालन करने वाले पशुपालकों को सस्ते दरों पर लोन की जानकारी दी गई। साथ ही जनसुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ,केसीसी लोन, क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, बैकिंग लोकपाल, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव इत्यादि बैकिंग योजना की भी जानकारी शिविर में मौजूद ग्रामीणों को दी गई। शिविर में जाकनारी एफएलसी प्रेमलाल साहू, बैंक ऑफ बड़ौदा जिला अग्रणी बैंक, गरियाबंद व परमेश्वर नाग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मुख्य ग्राम इकाई काजनसरा के द्वारा दिया गया। शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच किरण ध्रुव,पंचायत सचिव अनुज ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि दिलेश ध्रुव ,रोजगार सहायक थानसिंग ध्रुव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
के.सी.सी. अन्तर्गत पशुपालन, डेयरी व मछली पालन जागरूकता शिविर संपन्न
Previous article
- Advertisement -