2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का ग्रामवार होगा आयोजन
गरियाबंद ।आयुष्मान भवः अभियान के तहत् जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ. के.सी. उरांव के मार्गदर्शन में गरियाबंद जिले में भी 13 सितम्बर से आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन सभी विकासखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रो में किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 सितम्बर 2023 से किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों के हेल्थ चेकअप में अपना योगदान दे रहे है। जिससे लोगों को उत्तम स्वास्थ्य जाँच और ईलाज की सुविधा मिल रही है। साथ ही लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बन जाने से शासन की मदद से लोगों को विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क ईलाज कराने की सुविधा मिलेगी। सीएमएचओ ने बताया की इसी के तहत 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का ग्रामवार आयोजन किया जाएगा। जिसमें हेल्थ स्टाफ की सहभागिता रहेगी। स्वास्थ्य मेला की कड़ी में 26 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- मैनपुर, 29 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – छुरा, 03 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग एवं 06 अक्टुबर को जिला चिकित्सालय गरियाबंद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से लोगों को शुगर एवं बीपी बिमारियों की जॉच और ईलाज की सुविधा घर के पास ही मिल रही है। आयुष्मान भव: अभियान के तहत् स्वास्थ्य मेला में लोगों को दूर जाए बिना अपने घर के पास ही स्वास्थ्य केन्द्रों में शुगर, बीपी, किडनी और हृदय संबंधित बीमारियों की जॉच ईलाज की सुविधा मिल रही है। इससे लोगों की समय की भी बचत रही है। साथ ही निःशुल्क ईलाज और दवाईयॉ मिलने से पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ रहे है।