Friday, November 22, 2024

        जिले में स्वामी आत्मानन्द कोचिंग सेंटर का किया गया शुभारम्भ

        Must read

        छत्तीसगढ़ के छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे…मुख्यमंत्री

        मनेन्द्रगढ़,03 अक्टूबर 2023।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शासन कि महत्वकाक्षीं योजना स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस कोचिंग में गरीब तबके के बच्चों को JEE AND NEET की तैयारी कराई जाएगी। ताकि गरीब से गरीब का बच्चा भी उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। आज उन्होंने राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालय के चयनित शालाओं तथा चार नगर निकायों में ऑनलाइन के माध्यम कोचिंग प्रारम्भ किया। कुल 150 जगहों पर इसकी शुरुआत हुई है। इसमें गणित, विज्ञान, रसायन, भौतिकी विषय की तैयारी JEE AND NEET प्रवेश हेतु ध्यान में रख कर तैयार कराया जायेगा। प्रत्येक केन्द्र में 50 छात्र जेईई के तथा 50 छात्र नीट के पंजी कृत रहेंगे। मनेन्द्रगढ़ कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में स्वामी आत्मानंद कोचिंग सुविधा प्रारम्भ की गयी है। कोचिंग हेतु ऑन लाईन अध्यापन के लिए मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्था एलन कैरियर कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड कोटा राजस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्र एवं छात्राओं का चयन विकासखण्ड स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट बनाकर किया गया है। मनेन्द्रगढ़ के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला से जेईई के लिए 14 बालक एवं 14 बालिकाओं तथा नीट के लिए 16 बालक एवं 34 बालिकाओं का चयन किया गया है। इनमें अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम दोनों शामिल है। इनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्द्रगढ़, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्द्रगढ़ आदिम जाति कल्याण विभाग, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मनेन्द्रगढ़, उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर, उच्चतर माध्यमिक शाला बेलबहरा, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम शाला मनेन्द्रगढ़ के छात्र एवं छात्राएं शामिल है।

        कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, बीईओ सुरेन्द्र जायसवाल, बीआरसी अजय राय, नोडल प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह, व्याख्याता टी. विजय गोपाल राव, नारायण तिवारी, तकनीकी सहायक व्याख्याता जशवंत डहरिया, मनोज पाण्डेय, नोडल विषय शिक्षक इरफान खान, एस.एन. यादव, पारसमणि, दिलेश्वर बडा, संदीप कुमार, गुड्डू रजक, सुनीता मिश्रा, अलका पाण्डेय सहित कोंचिग प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article