Sunday, April 20, 2025

        गौरव पथ पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध,SDM ने जारी किए आदेश

        Must read

          कोरबा-दीपका। दीपका गेवरा खदान से निकलने वाले कोयला वाहनों का संचालन गौरव पथ से नहीं कराए जाने की मांग को लेकर लगातार किए जा रहे धरना प्रदर्शन और आंदोलन के बीच एक राहत भरी खबर आई है जिसमें भारी वाहनों के संचालन पर दो अलग-अलग समय में दीपका थाना से दीपका चौक (रेलवे क्रासिंग) गौरव पथ में भारी वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में कटघोरा एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए थाना प्रभारी दीपका को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article