गरियाबंद 20 अक्टूबर 2023।उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन की पहल पर बोर्ड परीक्षा में सुधार लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा का नियमित आयोजन व समीक्षा की जा रही है। सितम्बर माह में आयोजित शैक्षणिक परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर ली गई। जिले में प्रश्न पत्र तैयार कर स्कूलों के विद्यार्थियों का परीक्षा लिया गया और उत्तर पुस्तिका की जांच अन्य स्कूलों के शिक्षकों के माध्यम से किया गया। ताकि रिजल्ट के आधार पर वास्तविक स्थिति का आंकलन हो पाए और उसके अनुरूप रणनीति बनाया जा सके।
आज मैनपुर विकासखण्ड के स्कूलों के तिमाही परीक्षा परिणाम का स्कूलवार समीक्षा की गई। जिसमें सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के गणित शिक्षक तथा प्राचार्य शामिल हुए। जिसमें संस्थावार रिजल्ट पर चर्चा की। समीक्षा के उपरांत तय किया गया कि सभी स्कूलों में परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों को तीन ग्रेड में चिन्हांकित किया गया। जिन बच्चों का ग्रेड कम आया है उनके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उन्हें एक्ट्रा क्लास में पढ़ाने के निर्देश दिये। टॉप-10 में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम हितेश पिस्दा, थाना प्रभारी शिवकुमार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, एबीओ यशवंत बघेल, नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर, मनोज केला, मैनपुर विकासखण्ड के प्राचार्यगण उपस्थित थे।