कोरबा। विगत 45 वर्षों से श्री श्री सर्वेश्वर मंदिर दुर्गा उत्सव कमिटी द्वारा दुर्गा पूजन का आयोजन किया जा रहा है,जो की बंगाली समाज के विधि विधान से महाषष्ठी संध्या से शुरूआत की जाती है और चार दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव दशमी तिथि को संपन्न होती है।
बता दें कि बंगाल में दुर्गा पूजा के आखिरी दिन यानी दशमी तिथि को सिंदूर खेला सिंदूर रस्म निभाई जाती है, जिसमें मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया जाता है। बंगाल की यह रस्म अब देश के कोने कोने में भी मनाने जाने लगी है।इसी कड़ी में विगत 45 वर्षों से एनटीपीसी कोरबा में भी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इस वर्ष आज दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को मैत्री महिला समिति के अध्यक्षा मैडम मधुमति राव – धर्मपत्नी बी राम चंद्र राव,परियोजना प्रमुख, मैडम कीर्ति साठे- धर्मपत्नी मनीष साठे, महाप्रवंधक एस डाइक,मैडम मीता भटाचार्य जी – धर्मपत्नी सोमनाथ भट्टाचार्य जी,महाप्रबंधक अनुरक्षण,मैडम नीता दास- धर्मपत्नी प्रभात राम,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, सहित अन्य अधिकारियों के धर्मपत्नितों ने भी सिंदूर खेला की रस्म अदा करने में सम्मिलित हुए और एक दूसरे को सिंदूर लगा कर बधाई दिया।