13 टीम करायेंगे मतदान
कोरबा 3 नवम्बर 2023। विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं और 80 साल से ऊपर के मतदाताओं को घर जाकर मतदान में सहयोग के लिए आज पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों का रेंडमाइजेशन प्रेक्षक प्रियतु मंडल, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की उपस्थिति में किया गया। बताया गया कि प्रारूप 12 (घ) में आवेदन करने वाले अनुपस्थित श्रेणी के अंतर्गत कोरबा जिले में कुल 250 मतदाताओं ने सहमति दी है। जिसमें से कोरबा विधानसभा अंतर्गत 80 प्लस वाले 108 और दिव्यांग 39 कुल 147, रामपुर विधानसभा अंतर्गत 80 प्लस वाले 18, दिव्यांग मतदाता 9 कुल 27, कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 80 प्लस वाले 20 और दिव्यांग में 7 तथा पाली-तानाखार अंतर्गत 80 प्लस वाले मतदाता 31 और दिव्यांग में 18 कुल 49 मतदाताओं ने सहमति पत्र दिया है। इन मतदाताओं के होम वोटिंग हेतु आज 15 पीठासीन अधिकारियों और 15 मतदान दलों का रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कुल 13 पीठासीन अधिकारियों और 13 मतदान दलों को जिम्मेदारी दी गई है। कोरबा विधानसभा में 7 और अन्य में 2-2 दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि 2 पीठासीन और 2 मतदान दलों को रिजर्व में रखा गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे तथा रिटर्निंग अधिकारी, एनआईसी के अधिकारी हेमंत जायसवाल उपस्थित थे।