कोरबा। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने व शत-प्रशित मतदान कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आइपीएस रोबिनसन गुड़िया के कुशल नेतृत्व में दर्री थाना से आरंभ कर मेन रोड दर्री, कलमीडुग्गू, राजीव नगर, सीएसईबी कॉलोनी,अयोध्यापूरी, जैलगांव,एनटीपीसी कॉलोनी, अगारखार, लाटा, केंदईखार, साडा कॉलोनी होते हुए थाना दर्री में फ्लैग मार्च समाप्त किया गया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिकृत्य करने का प्रयास न करें, यदि कोई अप्रिय स्थिति घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें,संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यावाही की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिन्हा, थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्णा वर्मा, थाना प्रभारी बांकीमोंगरा उषा सोंधिया, चौकी प्रभारी सर्वमंगला सउनि विभोर तिवारी एवं दर्री पुलिस अनुविभाग के अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं सीएसईबी कोरबा पश्चिम के सुरक्षा गार्ड शामिल हुए।
नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने बताया पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने एवं आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए दर्री क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही निडर होकर बिना किसी प्रलोभन के शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो से अपील की गई ।