Wednesday, July 23, 2025

          सामान्य प्रेक्षकों एवं कलेक्टर, एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

          Must read

            सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

            जांजगीर-चांपा 13 नवम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ किरण एच कुलकर्णी, सुश्री प्रीति, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रेक्षकों ने मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी की मूवमेंट, मतगणना स्थल तक पहुंच मार्ग, बिजली, सुरक्षा संबंधी, विधानसभावार आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डु लाल जगत, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article