Sunday, October 19, 2025

            कलेक्टर आकाश छिकारा और उनकी धर्मपत्नी ने किया मतदान

            Must read

              गरियाबंद 17 नवम्बर 2023।कलेक्टर आकाश छिकारा और उनकी धर्मपत्नी डॉ. पायल ने आज गरियाबंद स्थित सिविल लाइन के मतदान केंद्र क्रमांक – 271, शासकीय प्राथमिक शाला किसानपारा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र में पहुंचकर कतार में लगकर अपने बारी का इंतजार करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया।

              इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेन्द्र साहू सहित अन्य अधिकारियों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर मतदान किया। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा और उनकी धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सेल्फी पांईट में पहुँचकर सेल्फी भी लिया। कलेक्टर ने आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र का अवलोकन कर वहां पर मतदाताओं के लिए की गई बैठक व्यवस्था में बांस से निर्मित कुर्सी टेबल, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, सहायता केन्द्र, शिशुवती माताओं के लिए फिडिंग जोन, बच्चों के मनोरंजन के लिए रखे गए खिलौने एवं मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्थाओं सहित मतदान केन्द्र को छिंद के पत्तों से भी सजाया गया था, जिसका अवलोकन कर आदर्श संगवारी मतदान केन्द्र में किए गए व्यवस्थाओं की सराहना की।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article