Wednesday, July 23, 2025

          जिले में शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न, सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में निर्वाचन की हुई संवीक्षा  बैठक

          Must read

            राजनीतिक दलों को दी गई मतदान की संपूर्ण जानकारी

            अंबिकापुर।जिले में 17 नवंबर को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसके पश्चात आज शनिवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में निर्वाचन की संवीक्षा की गई जिसमें राजनीतिक दलों को मतदान की संपूर्ण जानकारी दी गई।

            संवीक्षा बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा वार सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान संख्या एवं प्रतिशत, मतदान किए मतदाता, महिला, पुरुष व थर्ड जेंडर मतदाता वार जानकारी सहित मॉकपोल और वास्तविक मतदान में बदले गए मशीनों की विस्तृत जानकारी दी गई। सामान्य प्रेक्षकों ने इस दौरान प्रशासन द्वारा तैयार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के जरिए मतदान की मॉनिटरिंग सिस्टम को सराहा। राजनीतिक दलों ने भी इस दौरान अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने मतदान दिवस पर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने प्रशासन की तत्परता की सराहना की।

            बैठक में विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के सामान्य प्रेक्षक  रूपवंत सिंह, विधानसभा सीतापुर के सामान्य प्रेक्षक पी कोटेश्वर राव एवं विधानसभा लुण्ड्रा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस बीसी सतीशा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन संबंधी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article