Friday, November 22, 2024

        अभ्यर्थियों-गणन अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने बैठक आयोजित

        Must read

        निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी

        प्रत्याशियों एवं गणन अभिकर्ताओं से आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने किया गया अपील

        कोरबा 30 नवंबर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी 03 दिसंबर को होने वाले मतगणना के संबंध में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अभ्यर्थियों-मतगणना अभिकर्ताओं को जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन में सभी रिटर्निंग अधिकारियों प्रदीप साहू, श्रीकांत वर्मा, हरिशंकर पैकरा और ऋचा सिंह की उपस्थिति में जिला मास्टर ट्रेनर्स डॉ. एम एम जोशी द्वारा उन्हें निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
        मास्टर ट्रेनर श्री जोशी ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताते हुए सभी अभ्यर्थियों को अपने गणन अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को डाक मतपत्रों (ईटीपीबी/सामान्य) के विधिमान्य एवं अविधिमान्य गणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि प्रारूप 18 को शीघ्र ही निर्वाचन कार्यालय में जमा कर देवें, ताकि मतगणना हेतु अधिकृत अभिकर्ताओं के आदेश एवं विधिमान्य प्राधिकार पत्र हेतु कार्यवाही समय पर पूर्ण की जा सके। गणना अभिकर्ताओं को अधिकृत प्राधिकार पत्र के आधार पर ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणन अभिकर्ता संबंधित टेबल पर ही रहे, अनावश्यक चहलकदमी न करें।
        उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे शुरू होगी, अभ्यर्थियों-निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना के 01 घंटे पहले मतगणना स्थल में उपस्थित होना होगा। सबसे पहले ईटीपीबी, डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पहचान पत्र के आधार पर ही अभ्यर्थियों-गणन अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। श्री जोशी ने बताया कि मतगणना स्थल के अंदर मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट, पेन, सहित अन्य समाग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। प्रत्येक राउंड के बाद मतगणना की घोषणा की जाएगी और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा साथ ही अभ्यर्थियों को इसकी प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article