गरियाबंद 01 दिसंबर 2023। गरियाबंद जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान होम वोटिंग, सेवा मतदाताओं एवं ईटीपीबीएस के माध्यम से कुल 2089 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 54 राजिम के 1110 मतपत्र तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 55 बिन्द्रानवागढ़ के कुल 979 डाक मतपत्र शामिल है। डाक मतपत्रों एवं प्राप्त ईटीपीबीएस के संबंध में डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी भूपेन्द्र साहू ने बताया कि 30 नवम्बर तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त डाकमत पत्र एवं ईटीपीबीएस के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54-राजिम अंतर्गत नियत अवधि में एवीएससी,एवीपीडी श्रेणी के मतदाताओं से होम वोटिंग के माध्यम से कुल 14 डाक मतपत्र, मतदान प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु चयनित सुविधा केन्द्रों से 1059 डाक मतपत्र तथा सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से 37 डाक मतपत्र कुल 1110 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55- बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत नियत अवधि में एवीएससी,एवीपीडी श्रेणी के मतदाताओं से होम वोटिंग के माध्यम से कुल 14 डाक मतपत्र, मतदान प्रक्रिया में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु चयनित सुविधा केन्द्रों से 935 डाक मतपत्र तथा सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से 30 डाक मतपत्र कुल 979 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त समस्त डाक मतपत्रों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखा गया है। डाक मतपत्रों की गणना 03 दिसम्बर को ईवीएम मशीन के वोटों से पहले कृषि उपज मंडी परिसर में बनाएं गए मतगणना केन्द्र में की जायेगी।