Friday, September 20, 2024

        03 दिसंबर को सुबह से रात तक इन मार्गो पर वाहनों की आवाजाही  रहेगी  बंद, परिवर्तित मार्गो से  गुजरना होगा,पुलिस ने जारी किया रोड मैप

        Must read

        कोरबा। विधानसभा चुनाव 2023 का मतगणना 03 दिसंबर 2023 यानी रविवार को सुबह से शुरू हो जाएगी।

        ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने मतगणना के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। यातायात व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने 9 एकड़ की भूमि को पार्किंग स्थल के रूप में तैयार किया है, जबकि रिस्दी चौक से नकटीखार तिराहा तक वाहनों के आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लेखनीय की 3 दिसंबर की सुबह से आईटी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल चारों विधानसभा के लिए मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां प्रशासन और पुलिस ने मतगणना की सारी रूपरेखा तैयार कर ली है और अंतिम रूप भी दे दिया गया है। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसलिए आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। एएसआई मनोज राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर मतदान मतगणना के दिन रिस्दी चौक से नकटीखार तिराहे तक वाहनों के आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। जबकि इस मार्ग में प्रशासन और पुलिस के अफसर, मतगणना में लगे कर्मचारियों को ही आना-जाना होगा जबकि बाहरी किसी भी व्यक्ति को इस मार्ग में आने जाने की अनुमति नहीं होगी। आम लोगों के लिए भालूसटका के पास 9 एकड़ भूमि में चिन्हित किया गया है, जिसे पार्किंग स्थल बनाया गया है। शहर से आईटी कॉलेज जाने वाले लोगों को रविशंकर शुक्ला नगर से दादर मार्ग होते हुए भालूसटका तक जाना होगा जिसके बाद पार्किंग स्थल पर ही अपनी वाहन खड़ी कर आगे पैदल ही आईटी कॉलेज तक जाना होगा। इसी तरह ट्रेलर वाहनों को बालको पेट्रोल पंप व रिस्दी चौक के पास खड़ी करनी होगी और उरगा बरबसपुर तरफ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गोढ़ी मोड़ के पास खड़ा करने का फरमान जारी किया गया है

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article