जांजगीर-चांपा 18 दिसंबर 2023। अग्निवीर भर्ती के चौथें दिन छत्तीसगढ़ के 14 जिलों (बस्तर, धमतरी, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, नारायणपुर, सुकमा, बलौदा बाजार, गरियाबंद, सूरजपुर, बलरामपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, खैरागढ़ छुईखदान गंडई और मोहला मानपुर अंबागर चौकी) के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया। कुल 1361 युवाओं को इस दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। जिसमें 1096 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 363 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

सेना भर्ती कार्यालय से राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा ।