Thursday, April 17, 2025

          उप पंजीयक ने प्रभारी को निलंबन का आदेश किया जारी,जाने क्या है मामला…

          Must read

          जांजगीर चांपा 18 दिसंबर 2023। किसानों से पैसा लेने के मामले में प्रभारी समिति प्रबंधक देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल तौल की टोकन पर्ची के नाम पर पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। किसानों से पैसे लेने के मामले में वायरल वीडियो पर ये कार्रवाई हुई है। सेवा सहकारी समिति के उप पंजीयक ने निलंबित किया है,ये मामला अकलतरा तहसील के अमोरा धान खरीदी केंद्र का है।

          वायरल वीडियो पर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने अपनी सफाई दी है। निलंबित प्रभारी का कहना है कि उसे फंसाने के लिए ऐसा वीडियो बनाया गया है। उसने अपने ऑपरेटर्स को सामान लाने के लिए पैसे दिए थे जिसे वह किसान में माध्यम से वापिस कर रहा था लेकिन इसी दौरान उसका वीडियों बना लिया गया।लेकिन किसानों का कहना है कि उससे पैसे लिये गये थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article