कोरबा।पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही कर रोक लगाने निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस को मोहलाईनभाठा में अवैध महुआ शराब बिक्री की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम मोहलाईनभाठा में कटघोरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही दौरान राय सिंह,पिता – सजन सिंह गोड,उम्र – 45 साल, साकिन – मोहलाईन भाठा, कटघोरा थाना – कटघोरा,जिला – कोरबा के कब्जे से अवैध महुआ शराब बिक्री करते उसके कब्जे से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1600 रूपये, बिक्री रकम 590 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2), 34 (1) (क) (ख) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद खाण्डे, आर नंदलाल सारथी, गोपाला महानंद का सराहनीय योगदान रहा।