Sunday, May 4, 2025

        कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले वासियों को दी नववर्ष की बधाई

        Must read

          बलरामपुर । कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले वासियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर संपूर्ण जिले के लिए मंगलकामना करते हुए जिले के सभी लोगों के जीवन में सुख समृद्वि, सद्भाव, शांति, विकास और खुशहाली की कामना की है। कलेक्टर ने अपने संदेश में नववर्ष पर सभी से देश, छत्तीसगढ़ राज्य व जिले को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने जिले के मेहनतकश किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों, श्रमिकों, साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, कलाकारों और मीडिया के प्रतिनिधियों सहित समाज के सभी वर्ग के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article