Sunday, April 20, 2025

        जिला प्रशासन एवं  बालको मैनेजमेंट ने श्रमिकों के साथ की बैठक, दो दिन का समय लेकर आश्वासन दिया

        Must read

          कोरबा ।बाल्को वेदांता पावर प्लांट में चल रहे श्रमिकों के टुल डाउन को लेकर जिला प्रशासन एवं बालको मैनेजमेंट के द्वारा श्रमिकों को समझाया जा रहा लेकिन टूल डाउन पर बैठे श्रमिकों का कहना है, कि जब तक हमारी मांगे 12% वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष पूरी नहीं होती तब तक हम टुल डाउन पर रहेंगे, इस के बाद जिला प्रशासन एवं बालको मैनेजमेंट के द्वारा श्रमिकों के साथ बैठक कर दो दिवसीय समय लेकर आश्वासन दिया गया।अब देखने वाली बात ये होगी की बालको मैनेजमेंट द्वारा श्रमिकों को दिए गए आश्वासन में कितनी अमल करती है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article