सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, एन आर एल एम,मनरेगा, 15 वें वित्त आदि की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, को सर्वाेच्च प्राथमिकता से कराएं पूर्ण
कोरबा 02 जनवरी 2024। विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति वंचित लोगों को योजनाओं का शत-प्रतिशत् लाभ पहुंचाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को वन अधिकार पत्र बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें।
विश्वदीप ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस, प्रतीक्षा सूची जनमन योजना के तहत आवास निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, बहुउद्देशीय केंद्र के जमीन चिन्हांकन के प्रस्ताव विशेष ग्राम सभा में रखे जाएं। उन्होंने कहा कि जनमन योजना के उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्राम सचिवों के पास लक्ष्य आधारित डाटा उपलब्ध होना चाहिए। इसके साथ ही गांव में आयोजित होने वाले जनमन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले से आवश्यक दस्तावेजीकरण कर लिया जाए, लक्षित हितग्राहियों की सूची तैयार कर ली जाए।
सीईओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन 15 वे वित्त, आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, य़ह सभी महत्वपूर्ण योजनाएँ हैं. इनके तहत स्वीकृत सभी कार्य निश्चित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।
सीईओ ने ईई आरईएस एवं सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि मनरेगा के पुराने तथा अपूर्ण मिट्टी कार्य तालाब, डबरी, भूमि सुधार के कार्य, अभिसरण के तहत जिले में निर्माण किए जा रहे आंगनवाड़ी भवनों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। विश्वदीप ने सीईओ जनपद, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायकों, करारोपण, सहायक विकास विस्तार अधिकारी आदि तकनीकी अमले को निर्देशित किया कि जिले के अधूरे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास जिन्हें तीसरी किश्त प्राप्त हो चुके हैं, ऐसे अधूरे आवासों को अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता से आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। इसके लिए मैदानी अमला सतत् फिल्ड में रहे तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महिला कैडर ग्रामीण हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अच्छे से तैयार किया जाए।
सीईओ ने मनरेगा के तहत सृजित मानव दिवस, सृजित महिला मानव दिवस, प्रति परिवार औसत मानव दिवस, वनाधिकार पट्टाधारियों को रोजगार के अवसर, समयबद्ध मजदूरी भुगतान, आधार बेस्ड भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, कार्य पूर्णतः, कार्यों की जियोटैगिंग, सामाजिक अंकेक्षण के तहत वसूली, विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए कार्य, आधार सीडिंग, कचरा पृथक्करण शेड निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाएं तथा शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत बनाए गए सोख्ता गड्ढों की जियोटैगिंग शीघ्र पूर्ण करें। सीईओ ने राज्य के औसत पैरामीटर से नीचे कार्य करने वाले तकनीकी सहायकों पर नाराजगी जताई तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा में मजदूरी भुगतान सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए शत प्रतिशत समयबद्ध मजदूरी भुगतान किया जाए। बैठक में उप संचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत, करारोपण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।