कोरबा 02 जनवरी 2024। भारत सरकार की लोक हितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमजन निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। विगत कई दिवस से सतत् रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 03 जनवरी 2024 को विकासखंड कोरबा के ग्राम कोलगा 10 बजे से, सोलवां में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम पौंसरा में 10 बजे से और ग्राम ढपढप में 2 बजे से, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दम्हामुड़ा में 10 बजे से, छिंदिया/बाबूपारा में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुमान में 10 बजे से तथा ढोढ़ातराई में 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम नगोई, भादा, लोहडिया में 10 बजे से और मुढ़ाली में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को इन ग्रामों में शिविर का होगा आयोजन

Must read
More articles
- Advertisement -