Tuesday, July 1, 2025

          वॉल पेंटिंग और पोस्ट कार्ड के जरिए पीएम जनमन योजना की घर-घर दी जा रही जानकारी

          Must read

            बांटे 1400 से ज्यादा पोस्ट कार्ड, पीवीटीजी समुदाय को सीधे मुख्यधारा से जोड़ने शासन की अनोखी योजना

            अंबिकापुर।प्रधानमंत्री जनमन योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटों में वॉल पेंटिंग और पोस्ट कार्ड के जरिए घर-घर जाकर योजना की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में लगभग 80 बसाहटों में वॉल पेंटिंग की गई है।

            वॉल पेंटिंग का काम अब भी जारी है। इसके साथ ही अब तक पीवीटीजी समुदाय के घर घर में पहुंचकर प्रशासनिक टीम द्वारा पीएम जनमन योजना की जानकारी से जुड़े 1422 पोस्ट कार्ड वितरित किए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मंशानुरूप योजना का शत प्रतिशत पीवीटीजी हितग्राहियों को लाभ दिलाना है जिससे उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

            इस अभियान के तहत 9 केन्द्रीय मंत्रालयो के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल/समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केन्द्रो का निर्माण, घरो का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल है। पीवीटीजी बसाहटों में उक्त मिशन का क्रियान्वयन तीन वर्ष की अवधि में पूर्ण कर सभी बसाहटों को उपरोक्त 11 गतिविधियों में आवश्यकतानुसार पूर्णतः कवर किया जाना है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article