Friday, November 22, 2024

        गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

        Must read

        नामांतरण-बटवारा के अविवादित लंबित प्रकरणों को 15 दिन के भीतर निराकृत करने के निर्देश

        खसरा नंबरों को पुर्नगठित करने का कार्य अगले 4 दिन में करें पूर्ण

        कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर करें कड़ी कार्रवाई

        गौरेला पेंड्रा मरवाही, 04 दिसंबर 2023।कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होने नामांतरण एवं बंटवारा के अविवादित लंबित प्रकरणों को 15 दिन के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। इसी तरह खसरा नंबरों को पुर्नगठित करने का कार्य भी अगले 4 दिन में पूर्ण करने कहा। उन्होने कहा कि फसल कटाई हो गया है। अब सीमांकन के कार्यो में तेजी लाए और किसी तरह से विवाद की स्थिति नहीं हो इसलिए नक्शा बटांकन का कार्य फील्ड में जाकर करें। 

        कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित तय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करें एवं जो प्रकरण समय सीमा के बाहर के है उन्हे प्राथमिकता से पहले पूर्ण करें और विभागीय पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होने तहसीलदारों को पटवारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की नियमित समीक्षा करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई करने और प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
         
        कलेक्टर ने आरबीसी छह-चार के तहत आर्थिक सहायता के लिए प्राकृतिक आपदा की घटना होने पर पटवारियों को मौके पर जकार परीक्षण करने और 15 दिन के भीतर प्रतिवदेन तहसीलदार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी करने की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत गौरेला विकासखंड के बैगा बाहुल्य 13 पंचायतों के बैगा जनजातियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र सर्वोच्च प्राणमिकता से बनाने के निर्देश दिए।

        कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने कहा। उन्होने रिकार्ड दुस्तीकरण, व्यपवर्तन, डिजीटल हस्ताक्षर, आधार प्रविष्टी, अभिलेख शुद्धता, नक्शा नवीनीकरण आदि प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक एवं सहाय अधीक्षक भू-अभिलेख और सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article