Friday, September 20, 2024

        राजिम भक्तिन माता जयंती आयोजन को लेकर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने किया निरीक्षण

        Must read

        हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

        गरियाबंद 06 जनवरी 2024। प्रत्येक वर्ष 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता की याद में राजिम में जयंती मनायी जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य का राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग और तपस्या की गाथा से सराबोर है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिन माता जयंती रविवार 7 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए मेला मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है तथा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। आयोजन की तैयारी का जायजा लेने आज राजिम मेला मैदान में कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। आयोजन की तैयारी के साथ-साथ हेलीपेड स्थल, सुरक्षा, बेरिकेड्स और अन्य व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, राजिम एसडीएम धनंजय नेताम, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता अनुज शर्मा, नगर पंचायत सीएमओ अशोक सलामे एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह में प्रदेशभर से साहू समाज बंधु जुटेंगे। ज्ञात हो कि इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय सहित शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण एवं साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वजातिय जन शामिल होंगे ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article