Friday, September 20, 2024

        कलेक्टोरेट कार्यालय सहित तहसील कार्यालयों में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन मशीन से वोटिंग प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी

        Must read

        आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता का चल रहा कार्यक्रम

        गरियाबंद 08 जनवरी 2024।आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय सहित जिले के तहसील कार्यालयों में भी ईवीएम डेमोस्ट्रेशन मशीन लगाई गई है। इससे कार्यालय आने वाले लोगों को वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। मशीन के पास कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई है। जिससे आमजन सरल और स्थानीय भाषा में ईवीएम से वोट डालने की जानकारी ले रहे हैं। ईवीएम डेमोस्ट्रेशन मशीन कलेक्ट्रेट कार्यालय गरियाबंद सहित छुरा, गरियाबंद, देवभोग, फिंगेश्वर, राजिम एवं मैनपुर तहसील कार्यालय में लगाई गई है। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने पास के ही तहसील कार्यालय में जाकर ईवीएम और वीवीपैट से मतदान सम्पन्न कराने के बारे में जानकारी मिल रही है। लोगों को मशीन के द्वारा अपने पसंदीदा उमीद्वारों को बटन दबाकर वोट डालने के पश्चात वीवीपैट मशीन में वोट डाले गये प्रत्याशी के निर्वाचन चिन्ह की जानकारी मिल रही है। इसके माध्यम से ईवीएम मशीन का आसानी से उपयोग करने के बारे में लोग जागरूक हो रहे हैं। जिससे मतदाताओं को मतदान दिवस में वोटिंग करने में आसानी होगी।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article